मदरसे में पढने वाले छात्र की डूडी नाले में डूबकर मौत-
मदरसे में पढने वाले छात्र की डूडी नाले में डूबकर मौत–
आई एन न्यूज सोनौली ङेस्क:
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के टोला पहुनी के एक मदरसे में पढने वाला छात्र नूर मुहमद उम्र 17 वर्ष की डूडी नाले में नहाते समय डूब कर मरने की खबर है ।
शुक्रवार की दोपहर को त्रिलोकपुरके टोला पहुनी में स्थित एक मदरसे में पढने वाला छात्र नूरमुहमद पुत्र महबूब निवासी कलवारगढ थाना बृजमनगंज महराजगंज गाव के सटे डूडी नाले में नहाने चला गया ।
नाले में नहाते समय पानी का अंदाज नही मिलने के कारण वह डूबने लगा। जब तक कुछ लोग उसे बचाते वह डूब गया ।
फिर भी कुछ लोगो ने उसे नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इतला कर नौतनवा अस्पताल ले गये जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित का दिया ।
पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
बताते चले कि पीआरवी 2576 की टीम ने उक्त युवक को बचाने के लिए प्रयास किया किन्तु असफल रहे । टीम के प्रयास की चौतरफा प्रशंसा हो रही है ।