राप्ती नदी के तटवर्ती गांवों में रेड अलर्ट –
राप्ती नदी के तटवर्ती गांवों में रेड अलर्ट –
आई एन न्यूज गोरखपुर: बांसगांव, महराजगंज में एक तटबंध के टूट जाने से जिले में राप्ती तथा आमी नदी के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए उपजिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने आज देर शाम तहसील सभागार में राजस्व कर्मियों की बैठक कर क्षेत्र में बने रहने तथा लोगों की सहायता करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने देर शाम बताया कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण महराजगंज जिले में एक तटबंध के टूट जाने से गोरखपुर जिले में राप्ती तथा आमी नदी के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। उन्होने सभी राजस्वकर्मियों को क्षेत्र में बने रहने तथा बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है। श्री वर्मा ने राप्ती नदी के तट पर स्थित धस्की, करपइया, कतरारी, करंजही, नवापार, अइमा, भरवलिया, गरयाकोल, चिउतहां, बसावनपुर, रूदाइन उर्फ मझगावां, सोनाई बु0 असवनपार, पूरे मु0, सहुआकोल, बेलकुर, रकहट, रामपुर, सोहगौरा, टीकर, बारीगांव, कैथवलिया तथा घिसड़ी गांवों के लोगों को बाढ़ के खतरे को देखते हुए सुरक्षित स्थानों अथवा बाढ़ राहत शिविरों में चले जाने की अपील की है। उन्होने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में लोग एसडीएम के मो0 न0 9454416216 तथा तहसीलदार के मो0 न0 9454416224 पर किसी समय सूचना दे सकते हैं।