नन्हें बच्चों ने धूमधाम से मनाया फ्रेंडशिप डे।

नन्हें बच्चों ने धूमधाम से मनाया फ्रेंडशिप डे।

नन्हें बच्चों ने धूमधाम से मनाया फ्रेंडशिप डे।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय कस्बे के ब्लासम्स स्कूल के बच्चों द्वारा फ्रेंडशिप डे बडे उत्साह पूवर्क मनाया गया ।
शनिवार को स्थानीय कस्बे के सोनौली में ब्लॉसम्स प्ले वे एंड द स्कूल द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों ने फ्रेंडशिप डे मनाया ।
जिसमें बच्चों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बात कर दोस्त बनकर हर परिस्थितियों में साथ देने का वादा किया।
स्कूल के प्रबंधक सन्नी गुप्ता एवं प्रचार्य अनुराधा मद्धेशिया ने बच्चों को दोस्ती का महत्व बताया एवं एकजुटता से कार्य करने का संदेश बच्चों को दिया ।
स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों का खेल एवं कंपटीशन भी कराया गया।
इस मौके पर वर्षा गुप्ता शिखा विश्वकर्मा शालिनी श्रीवास्तव श्वेता श्रीवास्तव अंजलि जायसवाल अंकिता अग्रहरी सुधा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे