सीमावती क्षेत्र में अफवाहो का बजार गर्म —————- सावधानी हटी तो चोटी कटी–
सीमावती क्षेत्र में अफवाहो का बजार गर्म —
सावधानी हटी तो चोटी कटी–
चोटी कटवा की खबर से सीमावती क्षेत्र की महिलाओं मे फैला दहशत —
आई एन न्यूज गोररवपुर डेस्क:
जैसे बड़े बड़े हेडिंगो के साथ टी.वी. स्क्रीन पर चल रही खबरो को गंभीरता से लेते हुए सिद्धार्थ, महराजगंज ,देवरिया, संतकबीर नगर, बस्ती जिले के गांव से लेकर शहर तक महिलाएं अब अपने आप से खुद एलर्ट हो गयी है चोटी कटने की घटना राजस्थान से शुरू होकर मध्यप्रदेश , दिल्ली , हरियाणा, आदि से होता हुआ अब उ० प्र० के इलाहाबाद तथा सी.एम. योगी आदित्यनाथ के निवास स्थान गोरखपुर सिटी तक पहुंच गया है ।
हांलाकि इस वारदात के पीछे किसका हाथ है , उसका मकसद क्या है आदि आदि , इन सभी सच्चाइयो से पर्दा उठना अभी बाकी है ।
पुलिस अभी भी इस घटना का पर्दाफाश करने मे नाकाम है । लेकिन पुलिस पहले से ही ऐसी घटनाओं को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति काफी सजग हैं। उक्त घटना को अफवाह बताया है ।