दो शातिर चोर गिरफ्तार 20 मोबाइल बरामद
दो शातिर चोर गिरफ्तार 20 मोबाइल बरामद
आई एन न्यूज गोरखपुर:
रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को रेलवे स्टेशन गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 9 से पकड़ा गया इनके पास से चोरी के 20 विभिन्न कंपनियों के छोटा बड़ा मोबाइल बरामद किया गया ।
शनिवार एक प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ धर्मवीर सिंह ने उक्त चोरो को मीडिया के सामने पेश किया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछ ताछ में पता चला कि ये लोग चलती ट्रेनों में सहयात्री बनकर रेल यात्रियों से मेल जोल बढ़ाते थे और जब यात्रियों को पूरी तरह से अपनी बात में ले लेते थे तो उन्हें धोखे से भर्मित कर उनका समान चुरा लेते थे इसके अलावा ये लोग प्लेटफार्म आराम करने वाले वा ट्रेन का इंतज़ार करने वाले यात्रियों का अपने साथी के साथ मिल कर उनका ध्यान भटका कर उनके सोने या इधर उधर हटने पर समान की चोरी कर लेते थे । पकड़े गए दोनों चोर देवरिया जिले के है जो क्रमशः गोपाल जायसवाल पुत्र शीतल यादव दूसरा इशरार अंसारी पुत्र हविश अंसारी हैं दोनों चोरो को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया