सोनौली से काठमांडू जाने वाली बसो के किराया में हुआ इजाफा-
सोनौली से काठमांडू जाने वाली बसो के किराया में हुआ इजाफा–
मुगलिंग काठमांडू मार्ग पर पहाड़ गिरने से ठप ,अब दूरी सौ किमी० बढी ।
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
मित्र राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू की सीधी सेवा ठप कर दी गयी है । अब यात्री बसे पोखरा होकर काढमांडू जा रही है । जिसके कारण बसो के किराये में बढोतरी हो गयी है।
भारत नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर से काढमांडू जाने वाली यात्री बसे अब श्यांजा से पोखरा होकर काढमांडू जा रही है । जिसके कारण काठमांङू की दूरी करीब सौ किमी० अधिक हो गया है। और किराये में बढोतरी हो गयी ह्रै ।
बता दे कि काठमांडू जाने के लिस बसे नरायनघाट से होकर मुगलिगं के रास्ते जाती थी । जिसकी दूरी काफी कम था। मुगलिंग के पास लगातार करीब दस किमी0 तक पहाड़ गिरने के कारण नेपाल सरकार ने उक्त मार्ग को बन्द कर निमार्ण कार्य जारी है। पहले काढमांडू जाने वाले बसो का किराया 337 रुपये था और अब काढमांडू का किराया 497 रुपये हो गया है ।
हाला की काढमांडू की दूरी करीब सौ किमी० बढ गया है लेकिन समय उतना ही लग रहा है।
उक्त आशय की जानकारी यातायात व्यवसायीयों ने दी है ।