उर्वरक से लदी ट्रक पलटी चार दबे एक की हालत चिंताजनक
उर्वरक से लदी ट्रक पलटी चार दबे एक की हालत चिंताजनक
(जकी आलम सिद्दीकी)
आई एन न्यूज बहराइच डेस्क:
बहराइच के पानी टँकी चौराहे पर लखनऊ की तरफ से तीव्र गति से जा रही यूरिया खाद से लदी ट्रक पलट गयी जिसके चपेट मे आने से 4 व्यक्तिय गम्भीर रुप से घायल हो गये जिसमे एक की हालत चिंता जनक है।
रविवार की सुवह लखनऊ की तरफ से तीव्र गति से जा रही यूरिया खाद से लदी ट्रक बहराइच के पानी रंकी के पास एका एक अनियत्रित होकर पलट गयी और ट्रक से बोरियो के गिरने के कारण यादव मिस्ठान भंड़ार का दो कर्मचारी दब गये। दबे दोनो युवको को अड़ोस पड़ोस के दुकानदारो ने काफी मसक्कत
कर उन्हे बाहर निकाला और दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जिसमे एक की हालत गम्भीर है।
हाला कि ट्रक के पलटने से ड्राइवर व खलाशी दोनो को मामूली चोटें आयी है । ड्राइवर व खलाशी दोनो पुलिस की गिरफ्त में ।