फर्ज़ी सिम बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार-
फर्ज़ी सिम बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार-
आई एन न्यूज गोरखपुर: गोरखनाथ थाने की पुलिस ने एक युवक को जाली आईडीपर मोबाइल सिम बेचने के आरोप में गिरफ्तार का लिया है।
रविवार को पुलिस की जांच मं पता चला कि जो अपना परिचय प्त लेकर उक्त दुकान पर फोटो कापी या अन्य कार्य से लेकर जाते थे । उनकी आईडी चुपके से फोरो कापी करके रख लेता था। और उसी के आधार पर फेक सिम जारी करता था ।
पकड़ा गया व्यिक्त काफी समय से इस काम मे सक्रिय था।
इस ने अब तक सैकड़ो लोगो को फर्जी आई डी पर सिम दे चुका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पकड़े गये युवक के पास से 42 अलग अलग नाम की आईडी मोहर लैपटॉप ,वोटर कार्ड 4 सिम आइडिया 5 एयरसेल की सिम बरामद किया है।
पकड़ा गया युवक पवन कुमार पुत्र शम्भूनाथ नरसिंगपुर तिवारीपुर का निवासी है । पुतित इते गिरफ्तार का आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।