35 लाख रुपये की चरस के साथ युवक गिरफ्तार

35 लाख रुपये की चरस के साथ युवक गिरफ्तार

.            35 लाख रुपये की चरस के साथ युवक गिरफ्तार

35 लाख रुपये की चरस के साथ युवक गिरफ्तार –

एसएसबी के हाथ लगी सफलता
चरस को पेट और कमर में बाध कर सोनौली बॉर्डर कर रहा था पार ।

  आई एन न्यूज सोनौली डेस्क भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस केे सयुक्त जाच के दौरान एक युवक के पास से 35 लाख रुपये के उच्च क्वालटी की चरस बरामद कर गिरफ्तार करने का दावा किया है।
रविवार की दोपहर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर राजा मुराद अली और चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नारायण तिवारी अपने जवानो के साथ बॉर्डर पर सयुक्त रूप से नेपाल से आने जाने वालो की जाच कर रहे थे । उसी समय एक युवक जाच के लिए मुख्य गेट पर रोका गया जब उसकी जांच किया गया तो उसके पेट और कमर में बाध कर छिपाया गया तीन पैकेट चरस बरामद हुआ । जिसकी बजन 3 किलो 46 ग्राम है ।
एसएसबी के पूछताछ में उसने अपना नाम मो सलीम पुत्र छट्ठू निवासी बासी जनपद सिद्दार्थनगर बताया । उसने यह भी बताया की चरस नेपाल के दांग जिले से लेकर वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन गेट नम्बर एक पर एक व्यक्ति को पहुचाने जा रहा था। किन्तु पकड़ लिया गया ।
एसएसबी सोनौली इंस्पेक्टर पंकज भट्ट ने बताया की एक व्यक्ति को 35 लाख रुपये चरस के साथ पकड़ा गया है ।
उसे आवश्यक कार्यवाही के लिये सोनौली पुलिस को सौप दिया गया है । 

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे