अपराधी कितना भी शातिर हो बच नही सकता –एडीजी जीआरपी
अपराधी कितना भी शातिर हो बच नही सकता –एडीजी
जीआरपी
रेलवे स्टेशना और ट्रेनों में रहेगी कड़ी निगरानी होगी सघन जांच–
आई एन न्यूज गोरखपुर:
गोरखपुर दौरे पर आये एडीजी जीआरपीे विजय कुमार मौर्य ने जीआरपी एसपी के ऑफिस में एक प्रेस वार्ता किया और बताया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यो न हो अब वो बच नही सकता । पुलिस सभी छोटे बड़े स्टेशनों और ट्रेनों में सघन जांच किया जायेगा।
रक्षाबन्धन पर विशेष सतकर्ता बरती जाएगी ,नेपाल बॉर्डर से लगे जो भी स्टेशन है उन पर विशेष नज़र पुलिस की रहेगा
चोर उचक्कों को अब किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगे। ट्रेनों में और स्टेशनों पर जो भी अपराध करेगे उन सब पर गुंडा एक्ट एवं गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी ।
पुलिस हर वक्त रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की निगरानी करेगी ।कही पर भी कोई घटना ना घटे इसके लिए सभी थाने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने रेलवे स्टेशनों की कड़ी निगरानी करे।