मरे हुए जानवर से कार और बाइक टकराई 5 घायल –
मरे हुए जानवर से कार और बाइक टकराई 5 घायल –
आई एन न्यूज नौतनवा :
सोनौली से कोल्हुई की तरफ जा रही कार नौतनवा के मुडिला के पास राष्ट्रिय राज मार्ग 29 पर सुबह से एक गाय मरी पडी थी। कार उक्त गाय पर चढने के बाद अनियन्त्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमे कार मे सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। अकित गुप्ता चालक, लिलवती गुप्ता35 वर्ष,अजित गुपता18 वर्ष,सिप्रा 22 वर्ष,को नौतनवा पुलिस मौके पर पहुच प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा लाया गया।जहा प्रथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिए। सभी सोनौली के बताये गये है।
इसी तरह बाइक सवार भी गाय मरे हुए गाय से टकरा कर घायल हो गया ।