सीमावतीं क्षेत्र से सटेे नेपाल के सैकड़ो लोगो में मिले स्वाइनफ्लु के लक्षण ,कहर जारी-
सीमावतीं क्षेत्र से सटेे नेपाल के सैकड़ो लोगो में मिले स्वाइनफ्लु के लक्षण, भारतीय सीमा मे इसके रोक थाम की कोई व्यवस्था नही, भारी संख्या में नेपाल से आते जाते है लोग।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल के सीमावर्ती जिला चितवन के सैकड़ो लोगो में स्वाइनफ्लु के लक्षण मिलने से अडोस पड़ोस के जिलो में स्वास्थ विभाग के साथ ही जिला प्रसाशन काफी सतर्क हो गया है ।
बताया गया है कि इन्फ्लुएन्जा एएच 1एन 1का सैकड़ो रोगियो की पहचान हुई है चितवन जिल्ला के जनस्वास्थ्य कार्यालय के कीट नियन्त्रण निरीक्षक केसी ने मीङीया को बताया है कि 137 लोगो के विमारी परीक्षण के दौरान एनएच 1 एन 1 वायरस होने की जानकारी मिली है।
भरतपुर अस्पताल मे वायरल बुखार से पीड़ितो की संख्या बढ गयी है। अस्पताल के फिजिसियन डा भोजराज अधिकारी नेे फ्लु ए पोजेटिव बताया।
स्वाइनफ्लु से प्रभावित व्यकितयो में मिलने वाले लक्षण पहले सर्दी फिर गले मे दर्द आदि है ।
बताते चले कि नेपाल के जो जिले स्वाइन फ्लू से प्रभावित है उसकी इरी मात्र सौ किमी बताया गया है ।