दवा व्यवसायी लूट काण्ड से उठा पर्दा, 6 गिरफ्तार

दवा व्यवसायी लूट काण्ड से उठा पर्दा, 6 गिरफ्तार

दवा व्यवसायी लूट काण्ड से उठा पर्दा, 6 गिरफ्तार

दवा व्यवसायी लूट काण्ड से उठा पर्दा, 6 गिरफ्तार-
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: कोठीभार थाना अन्तर्गत घुघली-सिसवां मार्ग पर  23 जुलाई की रात 9.30 बजे दवा व्यवसायी की पिकप चालक व सेल्समैन से हुई लूट की घटना का पर्दाफास करते हुए कोठीभार व क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया गया है।
स्मरण रहे कि 23 जुलाई की रात्रि 9.30 बजे थाना कोठीभार अन्तर्गत घुघली से सिसवां मार्ग ग्राम हरपुर पकड़ी के पास से पिकप चालक व सेल्समैन को तमन्चा दिखाकर एक लाख अठाइस रूपये, दो मोटर सायकिलों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इस सम्बन्ध में थाना कोठीभार पर वादी गणेश प्रसाद रौनियार, जगदम्बा मेडिकल स्टोस सिसवां बाजार थाना कोठीभार के तहरीर पर मु0अ0सं0-270/17 धारा 394 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।
घटना के सफल अनावरण हेतु आर0पी0 सिंह पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा  क्षेत्राधिकारी  सदर के  नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोठीभार व क्राईम ब्रान्च की टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिया गया। 
विवेचना के क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो मोटर सायकिलों पर सवार चार    बदमाश खड्डा जनपद कुशीनगर से सिसवां से आने वाले है।
उक्त सूचना पर कोठीभार पुलिस व क्राईम ब्रान्च की टीम गुरलीपुल के पास गाड़ा बन्दी करके दो मोटर सायकिलों पर सवार पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकिल, लूटा गया बैग, डायरी, मोबाइल व लूट का 117300 रूपये बरामद किया ।
उक्त घटना वादी के पिकप चालक मन्टू खरवार व उनके पुराने नौकर अर्जुन जायसवाल  द्वारा साजिश करके योजना बद्ध तरीके से चार बदमाशों द्वारा करायी गयी।   अभियुक्तो के पास से 02 अदद कट्टा 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस, लूटी गयी मोबाईल लावा व लूट का 01 लाख 17 हजार 03 सौ रूपये, लूटा गया बैग व डायरी तथा घटना में प्रयुक्त 02 मो0सा0 डिस्कवर व हीरो एच0 एफ डिलक्स बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन जायसवाल पुत्र नन्दकिशोर जायसवाल साकिन सोनबरसा बेलवा घाट थाना कोठीभार जनपद  महराजगंज (वादी का पुराना नौकर ), गौतम कुमार भारती पुत्र राजकुमार उर्फ चिखुरी साकिन उपरोक्त,सचिन राव पुत्र वीरेन्द्र राव साकिन बरवा रतनपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,विनय गुप्ता पुत्र रामनरायन गुप्ता साकिन खेसरारी गिधवा पट्टी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज,अभिनय सिंह पुत्र जयराम सिंह साकिन बरवा रतनपुर टोला बनवारी छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,मन्टू खरवार पुत्र बद्रे खरवार साकिन मणिजी टोला थाना कोठीभार जनपद महराजगंज है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे