नहीं मिली बाइक तो बन गया वाहन चोर
नहीं मिली बाइक तो बन गया वाहन चोर ।
आई एन न्यूज गोरखपुर। अपना शौक पूरा ना होने पर आज कल के युवा गलत कार्यों में लिप्त होते जा रहे हैं जिस का जीता जागता उदाहरण गोरखपुर में देखने को मिला । यहां एक युवक अपने परिवार वालों से गाड़ी की मांग कर रहा था । गाड़ी ना मिलने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटना में शामिल हो गया।
बता दे कि एएसपी/क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ चारू निगम ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिद्धार्थ पंकज ने घटना का खुलासा करने का आदेश दिया।
इस क्रम में शाहपुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक एवं उपनिरीक्षक मृत्युंजय राय प्रभारी चौकी झरना टोला रेलवे स्टेशन छावनी के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया । एयरपोर्ट आकाश विहार कॉलोनी में हुई वाहन चोरी की घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया । युवक गोलू श्रीवास्तव पुत्र राज कुमार श्रीवास्तव निवासी ताजपुर फुलवरिया थाना माझी जिला छपरा बिहार जो सैनिक विहार कॉलोनी थाना शाहपुर का रहने वाला है ।
उसने अपने साथी अभिषेक रंजन के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया । पूछताछ के दौरान गोलू श्रीवास्तव ने बताया कि घर वालों से बाइक मांग कर रहा था घर वालों ने वाहन नहीं दिलाया इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।