राड से पीट कर पिता की कर दी हत्या
राड से पीट कर पिता की कर दी हत्या ।
आई एन न्यूज गोरखपुर।
आज देर शाम को पुराने सम्पति के विवाद में बेटे ने अपने 80 वर्षीय वृद्ध पिता की राड से पीट कर हत्या कर दी।
घटना कैण्ट थाना क्षेत्र के नन्दा नगर स्थित खोट्टा टोले की है। सोमवार की देर शाम गोल्टू निषाद का अपने पिता दुलारे निषाद से किसी बात को लेकर बहस हो गया। अचानक गोल्टू उग्र हो गया और उसने घर में रखे लोहे के राड से अपने बूढ़े पिता के सिर पर दे मारा। बुरी तरह जख्मी पिता को अस्पताल ले जाने की नौबत ही नहीं आयी। पुलिस के आने से पूर्व ही हत्यारोपी गोल्टू फरार हो गया।