सोनिया नाला मे नहाने गये युवक की डूबने से मौत,मिली लाश

सोनिया नाला मे नहाने गये युवक की डूबने से मौत,मिली लाश

सोनिया नाला मे नहाने गये युवक की डूबने से मौत,मिली लाश
आई एन न्यूज नौतनवा :
बरगदवा थाना के सोनिया नाला मे साथियों के साथ नहाने गए युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गई । मृतक तेरह साल का मुहम्मद फैज उर्फ सफरुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन बताया जा रहा है।
मंगलवार आज दूसरे दिन सुबह सोनिया नाला मे युवक की लाश मिली है ।
स्मरण रहे कि बरगदवा गांव के पश्चिम नेपाली नाला बाढ आने के कारण पानी से भरा हुआ है। सोमवार को अन्य युवको के साथ फैज उर्फ सफरुद्दीन नहाने गया। जबकि अन्य युवक अपने घर वापस आ गए लेकिन मृतक वापस नही लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन किया इसी दौरान कुछ लोगो ने बताया कि नाला मे फैज नहाने गया था। गांव के लोगो ने मंगलवार को नाला मे गोताखोरी कर ह्यूम पाईप मे फसें युवक की लाश मिली। जिसकी पहचान फैज के रुप मे की गई । इस घटना से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव के लोगो मे भी मातम पसरा है।
परिवार के उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
फैज तेरह साल की उम्र मे ही परिवार का बोझ अपने उपर उठा रखा था। परिवार मे माता नसीबुन और एक दो साल का भाई है जबकि पिता मैनुद्दीन दो साल पूर्व से ही घर से गायब है । जिसका पता अब तक नही चल पाया है।
हाला कि मृतक के परिजन
पुलिसिया कारवाई नही चाहते है
परिवार पर एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ गिरने से सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक फैज के पिता मैनुद्दीन दो साल से गायब है । परिवार के लोगो को बाहर जाकर कमाने की बात कहकर गया और दो साल बाद भी घर लौट कर वापस नही आया। परिवार का बोझ मृतक कम उम्र मे ही उठा रखा था

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे