दलित महिला के साथ ब्लातकार , फरियाद के लिए सीओ कार्यालय पहुंची

दलित महिला के साथ ब्लातकार , फरियाद के लिए सीओ कार्यालय पहुंची

दलित महिला के साथ ब्लातकार , फरियाद के लिए सीओ कार्यालय पहुंची –
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
परसामलिक थाना क्षेत्र के एक टोले पर स्थित एक दलित महिला से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़िता को थाने पर न्याय न मिलने के कारण वह क्षेत्राधिकारी नौतनवा को आप बीती सुना कर तहरीर दिया है ।
मंगलवार को उक्त टोले के पीड़ित महिला के साथ दो दर्जन से अधिक की संख्या में ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नौतनवा कार्यालय पहुंचे और पीड़ित महिला को न्याय दिलाने और बलात्कारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया ।
पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि गांव का ही एक दबंग युवक बीते शनिवार की रात करीब नौ बजे मेरे घर पर चढ़ाया जब मैं अपने बच्चों के साथ दरवाजे पर सो रही थी । उक्त युवक मेरे साथ जोर जबरदस्त करते हुए दुष्कर्म करने लगा । मेरे शोर मचाने पर अड़ोस पड़ोस के लोग एकत्रित हुए और उसे घेर कर पकड़ लिया ।
उसे पुलिस को देने के लिए फोन किया ही जा रहा था की इसी बीच गांव के प्रधान कुछ लोगों के साथ आकर उसे छुड़ा ले गए। पीड़ता मुकदमा दर्ज कराने के लिए तीन दिनो से परसा मलिक थाने की गणेश परिक्रमा का सदी थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा कर्ज नही किया । और अब दबंग युवक धमका रहा है। थक हारकर पीड़ता सीओ नौततवा के शरण पहुंची ।
इस संबंध में सीओ नौतनवां सुरेश कुमार रवि ने कहा कि पीड़िता की तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कराए जा रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे