गोरखपुर मेडिकल कालेज में जारी है मासूम बच्चो के मौत का तांडव-

गोरखपुर मेडिकल कालेज में जारी है मासूम बच्चो के मौत का तांडव-

गोरखपुर मेडिकल कालेज में जारी है मासूम बच्चो के मौत का तांडव——-
24 घंटे जिला अस्पताल में
की दस की मौत —
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद में मासूमो की मौतों का सिलसिला जारी है। इने रोकने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा तमाम प्रयास भी किये जा रहे है सभी तरह की सुविधाएं भी बीआरडी मेडिकल कालेज को दी जा रही हैं। फिर भी मासूमो की ज़िंदगी डॉक्टर बचाने में असमर्थ साबित हो रहे है।
गोरखपुर और उसके आस-पास के जिलों में इंसेफेलाइटिस (जेई /एईएस) से बच्चों की मौत बढ़ती जा रही है। बीआरडी मेडिकल कालेज में बीते 24 घंटे में तीन बच्चों सहित चार की इस बीमारी से मौत हो गई।
अगस्त महीने के आठ दिनों में 22 लोगों की इंसेफेलाइटिस से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही इस वर्ष के आठ अगस्त तक मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस से मौतों की संख्या 124 हो गई है जिसमें 117 बच्चे थे। बीआरडी मेडिकल कालेज के अलावा गोरखपुर मंडल के चार जिलों के जिला अस्पतालों में भी इस बीमारी ने 10 लोगों की जान ले ली है।
अगस्त माह में बीआरडी मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस के 98 मरीज भर्ती हुए जिसमें से 22 की जान चली गई। आठ अगस्त को इंसेफेलाइटिस के 16 नए मरीज भर्ती किए गए। यहां पर इलाज के लिए गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर,बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, अम्बेडकरनगर, फैजाबाद के अलाव बिहार से मरीज आए। दो मरीज नेपाल से भी इलाज के लिए आए जिसमें से एक की मौत हो गई।
बीआरडी मेडिकल कालेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में अभी भी इंसेफेलाइटिस के 82 मरीज भर्ती हैं जिसमें से 74 बच्चे हैं।
एक जनवरी से आठ अगस्त तक बीआरडी मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस के कुल 476 मरीज भर्ती हुए जिसमें से 448 बच्चे थे। इनमें से 117 बच्चों और सात वयस्कों की मौत हो गई।
बीआरडी मेडिकल कालेज के अलावा गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर के जिला अस्पतालों में इंसेफेलाइटिस के 314 मरीज भर्ती हुए जिसमें दस की मौत हो गई। इन जिलों के सीएचसी-पीएचसी पर 55 मरीज भर्ती हुए हैं।जिनका इलाज़ चल रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे