योगी राज में गरीब महिला की भूमि पर माफियाओ द्वारा कब्जे का हो रहा प्रयास , पुलिस मौन
योगी राज में गरीब महिला की भूमि पर माफियाओ द्वारा कब्जे का हो रहा प्रयास , पुलिस मौन
(ज़की आलम सिद्दीकी)
आई एन न्यूज बहराइच:
बहराइच जनपद के कल्पीपारा कालोनी के पास गरीब असहाय महिला के घर पर दबंग भूमाफियाओ द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन ज़िस तरह से मौन साध रखा है उससे प्रशासन की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।
बता दे दरगाह थाने के एसओ संजय दूबे ज़िस तरह पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाते है। इस मामले में उनकी चुप्पी चर्चा का बिषय है।
ज़मीन पर कब्जे के संदर्भ में ज़िसका नाम सामने आया है वह काफी चौकाने वाला है!
बताते है कि अजमत अली उर्फ भूरी जो कि भाजपा सरकार में भू माफिया घोषित है । पिछली सरकार में इन्होने कई ज़मीनो पर अवैध कब्जा किया !
भूरी की संलिप्तता इस बात कि ओर इशारा करती है कि सरकार चाहे जो हो पर भ्रष्टाचार कम नहीं होगा!
बता दे योगी राज में अवैध कब्जा इस बात को दर्शाता है कि उनकी सरकार मे कुछ रसूख दार लोग भी कब्जा कराने में लगेे हुये हैं । पुलिस का मौन रहना इसी बात की ओर इशारा कर रहा हैं ।
क्या योगी राज में भी गरीबो को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ेगा ? यह एक बड़ा सवाल बनकर खड़ा हो रहा है।