गोरखपुर :योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल—नरेश उत्तम
गोरखपुर :योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल—नरेश उत्तम
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम से इंन्डोनेपालन्यूज से विशेष बात चीत ।
( जफर खान गोरखपुर)
आई एन न्यूज गोरखपुर:
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम गोरखपुर में देश बचाओ देश बनाओ के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आये थे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इंडो नेपाल न्यूज़ से बात चीत में उन्होने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। योगी सरकार सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जन कल्याण कारी चलाई गई योजनाओ को केवल बन्द करने का काम कर रही है ।
इस सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त ही चुकी है । इस सरकार में
हर तरफ लूट,हत्या, बलत्कार,अपहरण की घटनाएं हो रही है ।
प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
इस सरकार में कानून का डर अपराधियो में बिल्कुल नही है । हर तरफ सिर्फ अराजकता का माहौल है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब समाजवादी पार्टी चुप नही बैठेगी । जिसका आगाज हो चुका है।