मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नही —डीएम गोरखपुर

मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नही ---डीएम गोरखपुर

मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नही —डीएम गोरखपुर
जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकरण की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित ।
आई एन न्यूज गोरखपुर:
बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी की मृत्यु नही हुई है।
उक्त जानकारी डीएम गोरखपुर ने एक प्रेस विज्ञाति के जरिए दी है । उन्होने कहा है कि मेडिकल कालेज में भर्ती 7 मरीजों की विभिन्न चिकित्सीय कारणों से 11 अगस्त को मृत्यु हुई है।
जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकरण की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की गयी है जो 12 अगस्त के पूर्वान्ह तक जांच कर अपनी प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। टीम में अपर आयुक्त प्रशासन, अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर निदेशक स्वास्थ्य, नगर मजिस्ट्रेट तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी ने तत्काल मेडिकल कालेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा निर्देश दिये कि चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।
जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान  बताया कि बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में आक्सीजन सिलेण्डर की कमी नही है। मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा बताया गया है कि लगभग 175 आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार मरीज को आक्सीजन उपलब्ध हो रहा है।  
निरीक्षण के दौरान सांसद कमलेश पासवान एंव संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। 
                          उ0नि0सू0गोरखपुर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे