सोनौली के सर्वागिण विकास के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन
सोनौली के सर्वागिण विकास के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क
नगर पंचायत सोनौली के सर्वागिण विकास हेतु स्थानीय कस्बे में जल निगम द्वारा स्थापित ओबर हेड टैंक एवम आधूरे पाईप लाईन बिस्तार से पूरे नगर पंचायत के 6 गाँव मे शुद्ध पेजल की आपूर्ति हो पाना असंभव है । नगर पंचायत सोनौली में बढे हुए आबादी के दृष्टिगत रखते हुए जलनिगम द्वारा एक नया ओबेर हेड टैंक स्थापित करने बिधुत आपूर्ति की समस्याओं को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नौतनवा बिधायक अमन मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता एवम ग्राम प्रधान धौरहरा सुधीर त्रिपाठी ने एक ज्ञापन सौंपा ।
श्री त्रिपाठी ने शुक्रवार को सोनौली में पत्रकारों को बताया कि महराजगंज में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करते हुए सोनौली नगर पंचायत के सर्वागिण विकास हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि सोनौली नगर पंचायत में सम्लित ग्राम सभा जुगौली,सुकरौली,धौरहरा,नौनिया,त्रिलोकपुर एवम कुंसेवार में बत्तीस सड़को की इंटरलॉकिंग और नाली के निर्माण तथा सोनौली को हो रही बिधुत आपूर्ति की समस्या से निदान ,पूर्व में लगे जर्जर केवल तार और पोल बदल कर नया लगाने तथा सरकार द्वारा दिये जा रहे नगरी शेडयूल के अनुसार 20 घण्टा विधुत आपूर्ति के साथ ही उन्होंने क्षेत्र के तमाम समस्यओं से अवगत करते हुए नौतनवा में ट्रामा सेन्टर खोलवाने, नगर के अस्पताल की क्षमता 100 बेड करवाने की माँग किया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त मांगो की शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया है ।