कही पकड़ा गया बलकटवा कीड़ा तो नही, देखने के लिए जुटा हुजूम –
कही पकड़ा गया बलकटवा कीड़ा तो नही, देखने के लिए जुटा हुजूम –
आईएन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ के राहश्यममय ठंग से बाल काटने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । जिसके कारण ग्रामीण काफी भयभीत है। इसी रतजगा के दौरान ग्रामीणो ने एक विचित्र कीडे को पकड़ लिया है जो घर के अन्दर घुस रहा था ।
घुघली थाना अन्तर्गत ग्राम सभा रामपुर महुअवा में ग्रामिणो ने एक विचित्र कीड़े को पकड़ा है ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वही कीड़ा है जो महिलाओं का बाल काटता है ।
कीड़े को देखने हेतु हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है । फिल हाला अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी कीड़े को देखने मौके पर नही पहुचा है ।