गोररवपुर में सपाई सड़क उतरे ,योगी का फूका पुतला
गोररवपुर में सपाई सड़क उतरे ,योगी का फूका पुतला
आई एत्र न्यूज गोरखपुर :
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ऑक्सीजन के कमी से 40 बच्चों से अधिक के मौत के बाद आज सपा सड़क पर उतर गयी और योगी के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए उनका पुतला फूका।
शनिवार को सपा कार्यकर्ता पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में गोरखपुर के शास्त्री चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया ।और कहा कि मुख्यमंत्री से शा हृदयविदारक घटना स्तीफा देने की मांग किया ।