कुशीनगर मे दो सौ लीटर अवैध शराब बरामद ,तीन गिरफ्तार —-
कुशीनगर/व्यूरो
अत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की पुलिस के छापेमारी में दो सौ लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार
कसया थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहा सदर हेतिमपुर में विगत दिनों से चल रहे अबैध कच्ची शराब निशकर्षण के अड्डो पर पुलिस ने छापेमारी किया जिसमे दो सौ लीटर सराब बरामद कर लिया वही शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया साथ ही तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बार बार शिकयत करने पर एसपी दीपक कुमार भट्ठ ने संज्ञान में लेते हुवे कसया सीओ को निर्देश दिया। निदेश पर सीओ और थाने की पुलिस टीम ने उक्त जगह पहुंचकर छापेमारी किया।