लियो सिद्धार्थनगर यूथ समिति का हुआ गठन
लियो सिद्धार्थनगर यूथ समिति का हुआ गठन ।
आई एन न्यूज़- नेपाल/भैरहवा
लियो क्लब ऑफ सिद्धार्थ यूथ समिति का गठन किया गया । रविकान्त उपाध्याय कीअध्यक्षता में गठन हुआ।
जिसके उपाध्यक्ष बिनय मिश्रा , प्रवेश कर्ण विकाश यादव तथा सचिव शशि पन्थी सहसचिव विधानन्द मल्लिक कोषाध्यछ पिंटू कांदू सह कोषध्यछ उमा हलुवाई ।क्लब के सम्पर्क अधिकारी रबिन्द्र गुप्ता टेल टुईस्टर बिशाल गुप्ता डाइरेक्टर महेश कुमार ,उपेन्द्र यादव ,सेजल मल्लिक,ऐलीना श्रेष्ठ ,बिशाल मिश्रा,एवम् संदीप भण्डारी सहित काफी संख्या मे सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।