बारिश और भूस्खलन से नेपाल में 40 की मौत ,9 हजार सुरक्षा कर्मी बचाव कार्य में लगाये गये
बारिश और भूस्खलन से नेपाल में 40 की मौत ,9 हजार सुरक्षा कर्मी बचाव कार्य में लगाये गये ।
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
लगातार बारिश के कारण देश के अलग–अलग जिलों में आए बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक ४० से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी नेपाली मीडिया को गृहमंत्रालय ने दी है ।
गृहमंत्रालय के प्रवक्ता दीपक काफ्ले के मुताबिक बाढ़ और भूस्खलन के कारण हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित है और उनके उद्धार व राहत के कामों को तीव्रता दी गई है ।
साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ गाँव–गाँव में घुसे होने के कारण डूबकर, बहकर और भूस्खलन की चपेट में हुई मानवीय क्षति का आकलन लेने का काम जारी है ।
बाढ़ और भूस्खलन से 40 ज्यादा लोगो की मौत की खबर है। 9 हजार सुरक्षा कर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए है ।