समूह के माध्यम से रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम-

समूह के माध्यम से रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम-

समूह के माध्यम से रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम-
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सिद्धि अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को क्षेत्र स्तरीय समिति एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मलिन बस्ती शिवपुर सहबाजगंज,जंगल मातादीन में संदर्भ संस्था सामुदायिक विकास समिति, शिवपुर सहबाजगंज द्वारा गठित समूहों के अध्यक्षों/ सदस्यों की बैठक किया गया । स्वयं सहायता समूहों एवं एoएलo एफo माध्यम से पांच वर्षों हेतु कौशल एवं व्यवसायीक कार्य योजना एवं स्थनीय आवश्यकता एवं बाजार के अनुरूप आर० ओ० / सी०ओ० /सी०एम०एम०यू० सहायता से तैयार सामानों की बिक्री किये जाने की चर्चा की गई। तथा उपस्थित महिलाओं द्वारा मलिन बस्ती में रैली निकल कर लगभग 2000 परिवारों के महिलओं एवं पुरषो को जागरूक किया गया एवं रोजगार स्थपित करने हेतु व्यक्तिगत रोजगार समूह के माध्यम से रोजगार कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर तेज़ कुमार परियोजना अधिकारी डूडा गोरखपुर,अभिषेक कौशल श्रीवास्तव, आमिर अली, सन्त कुमार वरिष्ठ लिपिक, हरिकेश चन्द,अभिषेक मिश्रा,रविकेश चन्द,संस्था की अध्यक्ष मंजु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे