भारत नेपाल के सोनौली बार्डर निकाले गये कैडिल जुलूश –

भारत नेपाल के सोनौली बार्डर निकाले गये कैडिल जुलूश -

.सोनौली बार्डर निकाले गये कैडिल जुलूश –
मृतक बच्चो की आत्मा की शांति श्रद्धांजलि सभा ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय कस्वे के ब्लॉसम्स प्ले वे एंड द स्कूल के अभिवावको ने बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज के हादसे में मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए 15 अगस्त की संध्य पर श्रद्धांजली सभा किया। सभा के पूर्व कैंडल मार्च ब्लॉसम्स द स्कूल कम्पाउन्ड से निकाला गया जो रोडवेज बस स्टैंड होते हुए इण्डो नेपाल बॉर्डर तक गया। तथा पुनः रामजानकी चौक पर पहुच कर कैंडल जुलूश शोक सभा मे परिवर्तित हो गया ।
सोनौली व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय रौनियार संजीव जायासवाल समेत तमाम लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण का शोक प्रकट किया।
शोक सभा में मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने लोगो को बीमारियों से पूर्व सुरक्षित रहने के उपाय सहित बच्चों के साथ हुए इस घटना पर दुख जाहिर किया। तथा जगदीश जायसवाल तथा संजीव जायसवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगो से साफ सफाई रखने की अपील की।
इस मौके पर मुकेश गुप्ता,जसवीर सिंह, गणेश जायसवाल , जयसिंह मद्धेशिया,मनोज गुप्ता,रमाकांत मद्धेशिया,उमेश चंद विश्वकर्मा, अशोक मद्धेशिया,भूतपूर्व सैनिक रामशंकर विश्वकर्मा,मुकेश मद्धेशिया, पप्पू कुमार,सुरेन्द्र विश्वकर्मा,पूर्व प्रधान बेचन प्रसाद,मक़सूद आलम,दयाशंकर जायसवाल,अभिमन्यु गुप्ता,प्रेम जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे