महराजगंज में यूपी० के सीएम का फूका पुतला , नौतनवा में पूर्व सांसद का प्रदर्शन
महराजगंज में यूपी० के सीएम का फूका पुतला , नौतनवा में पूर्व सांसद का प्रदर्शन ।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश सिंह यादव के गिरफतारी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद महाराजगंज और कुंवर अखिलेश सिंह अपने समर्थकों के साथ नौतनवा कस्बे में सड़क पर उतरे और कुंवर आवास से पैदल चलकर नौतनवा के गांधी चौक तक पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में नारे लगाया ।
महराजगंज के सपइयो में उबाल।
औरैया जा रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश सिंह यादव के गिरफतारी के विरोध में महराजगंज के सपइयो में आज उबाल आ गया और सड़क पर उतर गये । सपाई महराजगंज के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व सड़क पर उतर गये और जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौराहे पर मुख्य मंत्री उ०प्र० योगी आदित्य नाथ के विरोध में नारे बाजी करते हुए प्रर्दशन किया और पूतला फूका।
बता दे कि औरैया जा रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव की उन्नाव में पुलिस ने रोक लिया । जिसको लेकर सपाई पूरे प्रदेश में सपाई सड़क पर उतर गये और जगह जगह विरोध प्रर्दशन करते हुए सीएम का पूतला फूका ।
महरागांज के अम्बेडकर चौराहे पर सीएम का पुतला पूकने वालो में मुख्य रुप से
राजेश यादव जिलाध्यक, प्रदेश सचिव राम लाल यादव ,
छात्र सभा जिलाध्पक्ष जितेेन्द्र यादव ,यूथ ब्रिग्रेड के जिलाध्पक्ष अशोक यादव ,नौतनवा विधान सभा अध्यक्ष भोला यादव सहित तमाम सपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।