20 लाख के हेरोईन के साथ एक गिरफ्तार
20 लाख के हेरोईन के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: स्थानीय कोतवाली के डंडा हेड के पास एसएसबी की गश्ती टीम ने एक युवक के पास से सौ ग्राम हेरोईन बरामद कर जेल भेज दिया ।
वृहस्पतिवार की देर शाम एसएसबी डंडा हेड की गश्ती टीम डंडा हेड के पास पगडंडी मार्गो पर गस्त कर रही थी उसी समय एक युवक भारत से नेपाल जा रहा था जिसकी जाच में उसके जेब से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पकड़ा गया युवक
एसएसबी के पूछताछ में उसने अपना नाम राजे गेवाली निवासी बुटवल बताया।
एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये युवक को आवश्यक कार्यवाही हेेतू पुलिस को सौप दिया।