दो बच्चियो से दुष्कर्म का प्रयास —
ठूठीबारी@महाराजगंज
कोतवाली ठूठीबारी के टोला धरमौली में बीती रात गांव के ही सेठई पुत्र बैजनाथ ने दो नाबालिग़ बच्चियों को बहला फुसला दुष्कर्म करने की कोशिश की। बीती रात 10.10 रुपये के नोट दे आरोपी ने अंडा आदि मांगने के बहाने दो नाबालिग़ बच्चियों को सुनसान खेत में बुला दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा जब बच्ची को दर्द हुआ तो उसने चिल्लाना शुरू किया जिस पर नित्यकर्म करने गये एक युवक ने जब शोर मचाना शुरू किया तो गांव के लोग खेत का रूह किये तो मौका देख आरोपी फ़रार हो गया। जबकि परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई है अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सका है।