राहुल गांधी कल गोरखपुर आएंगे,
राहुल गांधी कल गोरखपुर आएंगे,
गोरखपुर, 18 अगस्त। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 19 को गोरखपुर आ रहे हैं । वह 10 और 11 अगस्त को ऑक्सीजन संकट के कारण बीआरडी मेडिकल कालेज में मरे बच्चों के परिजनों से मिलेंगे और मेडिकल कालेज भी जायेंगे।
यह जानकारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ सैयद जमाल अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी सबसे पहले बघागड़ा, मलाव, बसोली खुर्द , खुटाहना और जंगल एकला जाकर ब्रह्मदेव यादव, नितेश शुक्ला, रमा शंकर, जितेंद्र और बहादुर निषाद से मिलेंगे जिनके बच्चों की मौत ऑक्सीजन संकट के चलते मेडिकल कालेज में हो गई थी।
राहुल गांधी के दौरे को लेकर डॉ सैयद जमाल ने आज एस पीजी जवानों के साथ बघागड़ा गांव का दौरा किया और सम्बंधित परिवार से मिले।
कुछ दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन सभी परिवारों से मिले हैं जिनके बच्चों की मौत बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई है। कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में एक रिपोर्ट बनाकर राहुल गांधी को दी है। राहुल गांधी पिछले वर्ष अपनी खाट यात्रा के दौरान भी मेडिकल कालेज आये थे।