नेपाल मे नये मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार
नेपाल मे नये मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार ।
प्रधानमंत्री देउबा ने 21को अपने मंत्री मंण्डल मे दिया स्थान,उन्हे बनाया राज्यमन्त्री ।
-काग्रेस पार्टी के 10, माओवादी के 8 ,फोरम के 3 किये सामिल।
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करते हुए आज 21 राज्य मंत्रियों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया है ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने जिन नेताओ को अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया उनमे 21 को राज्य मंत्रियों का दर्जा दिया है।
प्रधानमंत्री देउबा ने आज काठमांडू में नव नियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
काग्रेस नेता बिमलेन्द्र निधि के अनुसार जाकिर हुसेन (उर्जा )श्याम कुमार श्रेष्ट(गृह) रामा सिहयादव (परराष्ट) शम्भू लाल श्रेष्ट (स्वास्थ) कर्ण बहादुर बिक (आपूर्ति) छम बहादुर गुरूड (सहरी) गोमा कुवर (पशु पन्छी ) ओडदी शेर्पा (सामान्य प्रशासन) राज्यमन्त्री बनाये गये है ।
सभी मंत्रियो पार्टी के लोगो ने बधाई दिया है ।