नेपाल – भैरहवा कस्टम से नकली प्रपत्र पर माल पास कराने वाला एजेंट गया जेल
नेपाल – भैरहवा कस्टम से नकली प्रपत्र पर माल पास कराने वाला एजेंट गया जेल
आई एन न्यूज भैरहवा / नेपाल
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे भैरहवा भन्सार (कस्टम) कार्यालय में हुए गड़बड़ी में जिम्मेदार एजेण्ट को गिरफतार कर जेल भेज दिये जाने की खबर है ।
बता दे प्रज्ञापन पत्र जाते इसे भारतीय सेना के कस्टम कार्यालय में बिल ऑफ एंट्री कहते हैं उसे नकली तैयार करा के अवैध रुप से मालवाहक ट्रको को भन्सार पास कराये जाने के अभियोग में भैरहवा भन्सार कार्यालय एजेण्ट जगतराज दाहाल को बिचाराधीन मामला मानकर जेल भेल दिया गया है।
बताया गया है कि भन्सार ऐन दफा ५७ को उप दफा 1 अन्र्तगत चोरी पैठारी करने का प्रयत्न के आरोप में दाहाल को १ वर्ष कैद व विगो अनुसार जुर्मना का निर्णय हुआ है
भन्सार ने करिब 54 लाख रुपये के माल समान के कीमत का जुर्माने का दावा किया है ।
सूत्र बताते है कि एजेन्ट दाहाल का पुत्र दीपक ने षड्यन्त्र करके अपने फिता को फंसा दिया है।
[