प्रदेश भर के शिक्षामित्र लखनऊ लक्ष्मण मेला पार्क में जुटे

प्रदेश भर के शिक्षामित्र लखनऊ लक्ष्मण मेला पार्क में जुटे

प्रदेश भर के शिक्षामित्र लखनऊ लक्ष्मण मेला पार्क में ।
* एक लाख से ऊपर जुटे शिक्षामित्र
* शासन से लिखित आश्वासन के बाद होगी वार्ता
* गोरखपुर के शिक्षामित्र बैठाए गये बाराबंकी पुलिस लाईन में
गोरखपुर ।
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
अपनी मांगो को लेकर प्रदेश भर के शिक्षामित्र सोमवार को लखनऊ लक्ष्मण मेला पार्क में जुटे हुए हैं । भीड़ देखकर प्रशासन के सांस फ़ुलने लगी हैं । लगभग लाखो शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला मैदान में सत्याग्रह आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं । बाकी बहुत से शिक्षामित्रों को जगह जगह प्रशासन रोक रखा है ।
गोरखपुर के शिक्षामित्र उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री मनोज यादव के नेतृत्व में निजी साधन से लखनऊ आ रहे थे जिन्हे बाराबंकी कोतवाली में बैठा दिया गया है । वहाँ विभिन्न जनपदों से लगभग दो सौ शिक्षामित्र बैठाए गये हैं ओ वहीं अपना सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिए हैं ।
लखनऊ की सभी सड़के जाम हैं लोग परेशान हैं । विधान सभा शिक्षामित्र न जाने पाएं इसके लिए कई जगह बैरिकेटिंगकर भारी पुलिस बल के जवान लगाए गये हैं ।
दोनों बड़े संगठन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला व आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने स्पष्ट तौर से कहा कि हमारी माँगो से संबंधित लिखित आश्वासन के बाद ही शासन से वार्ता होगी भले क्यों न ए दस दिन तक सत्याग्रह चले । प्रशासन के लोग बार बार शासन से वार्ता करवाना चाह रहे हैं लेकिंन संगठन बिना लिखित आश्वासन ; कि सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करते हुए अध्यादेश लाए और तब तक समान कार्य समान वेतन के तहत सबको एक लाख बहत्तर हज़ार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का वेतन मिलता रहे । गोरखपुर जनपद से लगभग पच्चीस सौ शिक्षामित्र लखनऊ धरने में गये हैं । बाकी बाढ़ के कारण नहीं आ सके हैं ज़रूरत पड़ने पर जैसे बाढ़ का पानी कम होगा ओ भी आ जाएंगे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे