काठमान्डू जा रही नशीले इन्जेक्सनो की खेप बरामद
काठमान्डू जा रही नशीले इन्जेक्सनो की खेप बरामद ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क
काठमान्डू जाने वाले बस से नेपाल के थानकोट के पास बस चेकिग के दौरान भारी संख्या मे नशीले दवा और इन्जेक्सन की खेप पुलिस के हाथ लगा है।
तीन युवको को पुलिस ने हिरासत में ला रखा है।
थानकोट के डीएसपी ऋषिराज धर्ती मगर ने मीडिया को बताया की पकडे गये 22 बर्षीय युवक भुषाल सूनार ,23 बर्षीय तिरन्जन पंडित 24 बर्षीय विशाल दहाल तीनो नेपाल के ही रहने वाले है।
पकड़े गये युवको ने पुलिस को पूछ ताछ में बताया कि वह
काठमान्डू डिलेवरी देने जा रहे थे । फिल हाल तीनो नेपाली युवको
से पूछ ताछ जारी है ।