ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से छात्रा की मौत
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से छात्रा की मौत
आई एन न्यूज नौतनवा:
नौतनवा थाना क्षेत्र के अडडा बाजार के पिपरहिया के पास सोमवार को ट्राली की चपेट मे आने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी मालूम हो कि छात्रा प्रियंका चौहान पुत्री केश्वर चौहान कक्षा 9 की छात्रा है जो अड्डा बाजार के महात्मा बुद्ध इन्टर कालेज से पढ कर वापस घर जा रही थी अभी वह पिपरहिया के पास पहूंची थी की ट्राली के चपेट मे आ गयी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी
छात्रा कोल्हुई थानाक्षेत्र के ग्राम बनर्सिहा खुर्द की रहने वाली है । सूचना पाकर पुलिस चौकी अडडा बाजार की पुलिस पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे मे ले रखा गया है।
लाश को पीएम हेतु भेज दिया गया है