मधेशी दलो को फिर लगा करारा झटका, नही हो पाया दुसरा संविधान संसोधन

मधेशी दलो को फिर लगा करारा झटका, नही हो पाया दुसरा संविधान संसोधन

मधेशी दलो को फिर लगा करारा झटका, नही हो पाया दुसरा संविधान संसोधन ।

मधेशी दलो को फिर लगा करारा झटका, नही हो पाया दुसरा संविधान संसोधन

आई एन न्यूज काढमांडू / नेपाल
संविधान का दुसरा संशोधन विधेयक का प्रयास सदन मे आज असफल हो गया। जिसके कारण मधेशी दलो को एक बार फिर से करारा झाका लगा है।
संसोधन विधेयक के
पक्ष मे 206 और विपक्ष 347 मे मत पडे जब की संविधान संसोधन के लिए दो तिहाई बहुमत 294 मत चहिये था ।
सोमवार को नेपाल के सासद भवन मे संविधान के दुसरे संशोधन विधेयक को लेकर सदन मे जमकर बहस होने के बाद वोटिंग पडे । सदन की कुल संख्या 592 है । सांसद भवन मे 553 सांसद मौजूद थे । दो तिहाई बहुमत न होने के कारण संविधान विधेयक संसाद द्वारा अस्वीकृत हो गया ।
उक्त संशोधन बिधेयक मे मुख्य मुद्दा मधेश सशोधन था । प्रतिपक्षी दल एमाले के साथ मिलकर कुछ दल विरोध शुरू से करते आ रहे है। सदन मे संविधान संशोधन विधेयक दो तिहाई बहुमत पारित न होने से मधेश संशोधन विधेयक फिर खटायी में पड़ गया । जिसको लेकर राजपा समेत मधेशी नेताओ ने एमाले पार्टी पर आरोप लगया की एमाले मधेस बिरोधी है जो आज सदन में साबित हो गया मधेशी नेताओ में काफी आक्रोष व्याप्त है । (रतन गुप्ता)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे