समाचार पत्र के पाठको से सहयोग की अपील
समाचार पत्र के पाठको से सहयोग की अपील ।
आई एन न्यूज नौतनवा।
समाचार पत्र विक्रेता एसोसिएसन अध्यक्ष नौतनवा संजय कुमार ने बाढ़ विभीषिका को देखते हुए एक विज्ञपति के माध्यम से पाठको से अनुरोध किया है कि गोरखपुर में आई भीषण बाढ़ की वजह से मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
जिसके कारण अख़बार की गाड़ियों को बहुत ही परिश्रम करके सेंटर पर करीब 8 बजे तक पेपर पहुँचा पा रही है। जिसके कारण अखबार वितरण में देरी होना संभव है।
कुमार ने पाठकों से अनुरोध किया है कि हाकरों को जल्दी पेपर लाने के लिए दबाव न बनाए और कुछ लोगो द्वारा आपत्तिजनक टिप्पडी भी करने की शिकायत मिल रही है एैसा न करे ।
बता दे की जितने भी हाकर है उनमे अधिकांश छात्र है।
उनको स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है, देर से पेपर आने पर तमाम दिक्कते हो रही हैं।