नौतनवा नपा प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
नौतनवा नपा प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
आई एन न्यूज नौतनवा:
नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में घूंसखोरी व मनमानी का आरोप लगाते हुये मंगलवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये। नारेबाजी की और जुलूस निकाला। हालांकि पुलिस ने जुलूस को तितर-बितर कर दिया और दोनों तरफ के लोगों को थाने पर ले गयी। जहां पंचायत व बातचीत चल रही है।
मामले पर नजर डालें तो कस्बा के गांधीनगर व बहादुरशाह नगर वार्ड के दर्जनों नागरिक नपा कार्यालय के एक कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि इनसे कागजात बनाने के एवज में धन की मांग की गयी है।
गांधीनगर वार्ड का सभासद व दर्जनों लोग मामले की पड़ताल में नपा कार्यालय पर गये। जहां आरोपी नपा कर्मी से झड़प हो गयी। इसके बाद नपाकर्मी ने पुलिस को तहरीर दे दी। जब यह बात सभासद व अन्य लोगों को पता चली। तो वे ये कथन कह सड़क पर आ गये कि उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है।
मामले को कुछ़ लोग नपा स्तर के एक सियासी खेल के रुप में भी देख रहें हैं।