दस लाख के हेरोईन के साथ एक नेपाली कैरियर गिरफ्तार
दस लाख के हेरोईन के साथ एक नेपाली कैरियर गिरफ्तार ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रुप से जांच में भारत से नेपाल जा रहे एक 19 वर्षीय नेपाली युवक के पास से करीब दस लाख रुपए मूल्य का हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
मंगलवार की शाम करीव पाँच बजे एसएसबी हेडक्वाटर
सोनौली के इंस्पेक्टर पंकज कुमार तथा चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नारायण तिवारी संयुक्त रुप से गश्त पर निकले थे कि कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर एक संदिग्ध युवक जो नेपाल की तरफ जा रहा था उसको रोककर तलाशी लिया तो उसकी जेब से 52 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम विनोद थापा निवासी वार्ड नंबर 5 तामनगर बुटवल बताया ।
उसने यह भी बताया कि उसके एक दोस्त ने उसे नेपाल पहुंचाने के लिए हेरोइन दिया था । जिसके बदले में उसे पाँच हजार रू० देने के लिए उसने कहा था।
पुलिस ने उक्त युवक को धारा 8/ 20/ 23 एनडीपीएस में चालान कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है । पकड़े गए हेरोइन की कीमत करीब दस लाख रुपए आंका गया ।