सरहद से सटे आतंकियो के छिपे होने की खबर , एसएसबी और पुलिस एलर्ट
सरहद से सटे आतंकियो के छिपे होने की खबर , एसएसबी और पुलिस एलर्ट।
सोनौली बार्डर पर सुरक्षा बलो की संख्या बढायी गयी ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रास्ते चार संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिको की घुसपैठ की ख़ुफ़िया सुचना पर एसएसबी ने सरहद पर चहल कदमी तेज का दिया है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों की संख्या बड़ा दिए जाने की खबर है।
मंगलवार की देर रात से सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी ने एकाएक जाच में सख्ती करते हुए अत्याधुनिक हथियारों से लैस दस अतिरिक्त जवानो की तैनाती कर दिया है।
ख़ुफ़िया सूत्रो की जानकारी के मुताबिक सरहद से सटे रुपन्देही जिले के एक गांव मैं संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों के ठहरने तथा अवैध रुप से भारत में घुसपैठ कर तबाही मचाने की योजना बना रखा है।
इस ख़ुफ़िया जानकारी के बाद रात से ही भारत नेपाल सीमा की सोनौली स्थित भारत द्वार समेत हर नाको और पगडंडी मार्गो पर एसएसबी ने अपना कडा पहरा बैठा दिया है।
सूत्रो की माने तो सीमा से सटे नेपाल के एक गांव में कुछ भारतीय मूल के नेपाली नागरिक इनकी मदत में लगे हुए है संदिग्ध आतंकवादियों के घुसपैठ के मद्देनजर सुनौली बॉर्डर का नजारा बदल गया है। सुरक्षा जांच एजेंसियों की चहलकदमी तेज हो गई है।
हालांकि एसएसबी के कई जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत किया गया लेकिन सभी लोग टालमटोल कर कुछ भी कहने से मना कर दिया ।