फिर ट्रेन हादसा, कैफियत एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे,औरैया के पास
फिर ट्रेन हादसा, कैफियत एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे,औरैया के पास
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क । कानपुर और इटावा के बीच आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास एक मानव रहित फाटक पर बीती रात 2.40 बजे बालू से भरी एक डंपर से टकरा गई, जिसकी वजह से ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी उतर गए हैं।
इस घटना में 74 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उत्तरी-मध्य रेलवे के सीपीआरओ बिजय कुमार के मुताबिक दुर्घटना में घायल 14 लोगों को औरैया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके मुताबिक दुर्घटना में अब तक किसी भी यात्री के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
इस रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन करने के साथ कि की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सूचना मिलते ही दिल्ली से मेडिकल रिलीफ ट्रेन भी मौके के लिए रवाना कर दी गई थी।