नेपाल के प्रधानमंत्री 48 सदस्यों के साथ भारत भ्रमण पर
नेपाल के प्रधानमंत्री 48 सदस्यों के साथ भारत भ्रमण पर ।
आई एन न्यूज़ काठमांडू डेस्क
पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के प्रधानमन्त्री आज बुधवार को नेपाल से भारत के लिए सुबह करीब दस बजे प्रस्थान कर गये ।
बताया गया है कि भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ,राष्टपति और उप राष्टपति से मुलाकात करेगे । नेपाल प्रधानमंत्री के साथ 48 सदस्यों की टीम भी गई है ।
जिसमे कई बडे अधिकारीयो के साथ होने से कई मुदो पर समझौता भी होगे । वही आज नेपाल के पूर्व प्रधानमन्त्री और प्रमुखप्रतिपक्षी एमाले के अध्यक्ष केपी ओली शर्मा ने प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देऊवा को सुझाव दिया है की राष्टिय हित मे भारत के संग वार्ता करे और तराई मधेश मे बाढ ,ऊर्जा बिकास ,सन् 1950 सन्धि , सीमा क्षेत्र मे निर्माण, वाध सुपुर्दगी सन्धि सहित समस्त राष्ट्रहित के मामले पर चर्चा करे। बताते चले कि गत मंगलवार को प्रमुख प्रतिपक्षी दल एमाले ने सासद मे दुसरा सविधान संशोधन विधेयक को पारित नही होने दिया । जिसको लेकर नेपाल के मधेसी पार्टी के नेताओ मे एमाले के प्रति काफी आक्रोस व्याप्त है।
नेपाल के प्रधानमन्त्री भारत उस समय जा रहे है जब चीन से तनाव चल रहा है ।चीन भी नेपाल को खुस करने के लिये लाखो डालर और कई परियोजनाओ मे नेपाल की मद्दत कर रहा है । अब देखना यह है कि नेपाल के प्रधानमंत्री का भारत भ्रमण कितना सार्थक होता है।