विधुत पोल से गिरकर प्रा० लाइन मैन की मौत
विधुत पोल से गिरकर प्रा० लाइन मैन की मौत
आई एन न्यूज कोल्हुई;
थाना क्षेत्र कोल्हुई के परसौना चौराहे पर पोल पर चढ़ कर विद्युत् फाल्ट ठीक करते समय करन्ट की चपेट में आने से नीचे गिरकर 35 वर्षीय प्राइवेट लाइन मैन राजेन्द्र की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। प्राइवेट लाइनमैन की मौत से उस क्षेत्त में चर्चा का विषय बत्रा है गाव में चीख पुकार मचा है।