विद्युत तार टूट कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा, भगदड़ आधा दर्जन लोग चोटिल
सोनौली में विद्युत तार टूट कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा, भगदड़ आधा दर्जन लोग चोटिल ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में स्थित प्राइवेट टैक्सी स्टैंड पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने और तार टूट कर राष्ट्रीय रागमार्ग पर गिरने से स्टैंड पर यात्रियों में भगदड़ मच गया । इस दौरान कई लोगो के गिर कर चोटिल होने की खबर है।
बुधवार की दोपदर को सोनौली के प्राइवेट टेंपो स्टैंड के पास स्थित बिजली ट्रान्सफार्मर में आग लगने और विधुत पोल से तार के दूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग और गिरने से भागदड़ मच गया ।
इस दौरान करीब दर्जन भर महिला पुरुष चोटिल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए आवा गमन ठप हो गया । सड़क पर सन्नाटा छा गया । पुलिस के प्रयास से बिजली काटी तब कहीं जाकर स्थित सामान्य हो सका । तब कहीं जाकर आवागमन शुरू हुआ।