बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
आईएनन्यूज सिसवा डेस्क:
स्थानीय कस्बे के प्रेम चित्र मंदिर रोड पर बीती रात लगभग 11 बजे बाइक सवार युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसे गंभीर हालत में सिसवा सीएससी पहुंचाया गया, डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिसवा नगर के छावनी टोला निवासी 22 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र स्वर्गीय महन्थ व उनके मित्र 30 वर्षीय ईश्वर निवासी गोपाल नगर कसया से बाइक द्वारा घर आ रहे थे कि सिसवा नगर के प्रेम चित्र मंदिर रोड पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पहले तो ईश्वर के चेहरे पर बट से प्रहार किया फिर चंद्रशेखर के पेट में गोली मार दी। यह घटना 24/ 25 अगस्त की रात लगभग 11 बजे की है, गोली लगने के बाद घायल अवस्था में चंद्रशेखर को लोगों ने सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मौके पर कोठीभार पुलिस, डायल 100 व सिसवा पुलिस भी पहुंच चुकी थी।
बताया जाता है कि घायल ईश्वर के अनुसार घुघली पेट्रोल पंप के पास से ही बाइक सवार बदमाश पीछा कर रहे थे और उन्होंने गोली मारी।आज भोर मे मेडिकल कालेज मे ही उसकी मृत्यु हो गयी।