नौतनवा विकास खंण्ड में स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता

नौतनवा विकास खंण्ड में स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता

नौतनवा विकास खंण्ड में स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता ।
ब्लाक के तीन लापरवाह सफाईकर्मियों पर हुई कार्यवाही।

नौतनवा विकास खंण्ड में स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क ।
नौतनवा विकास खंण्ड में स्वच्छता अभियान का कुछ गावों में  पलीता लगाया जा रहा है। एैसे मे ड्यूटी में लापरवाही व बिना बताये गायब रहने वाले तीन सफाईकर्मियों को ड़िफाल्टर घोषित कर उन पर कार्यवाही की गयी है।
स्मरण रहे कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। गावो में सफाई कर्मियो की तैनाती है साथ ही ग्रामीणो को विभिन्न माध्यमो से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है । एैसे में कुछ गावो के सफाई कर्मी सरकार के इस अभियान को घूल धूसित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते है।
गत दिनो नौतनवा विकास खंण्ड के एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने कुछ गावो का औचक जांच किया तो पाया कि उन गावो से सफाई कर्मी गायब है। जिस पर उन्होने जुगौली, महरी व महुअवा गांव में तैनात सफाईकर्मियों पर कार्यवाई करदी है।
बताते चले कि सोनौली जुगौली ग्राम सभा जो अब कस्वे का रूप ले लिया है इसका मानचित्र में अपना एक अलग पहचान है । इस महत्वपूर्ण कस्वे में लगभग एक माह से सफाईकर्मी के नही आने की खबर है । जिसके कारण सोनौली के प्राइमरी पाढशाला के गेट पर कूड़ा रुपी गन्दगी का अम्बार लगा हुआ ।
एसएसबी रोड गंदगी से पटा हुआ है। गंदे पानियो के जल जमाव से उक्त मुहल्ले के अधिकाशं बच्चे बीमार है।
इस संबंध में जब नौतनवा ब्लाक के एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद से वार्ता किया गया तो उन्होने दबी जुबान बताया कि लापरवाह सफाईकर्मियों के विरुध कार्यवाई की गयी है। किन्तु अब प्रत्येक गावाे में एक अभियान चलाकर सफाई कराया जायेगा । स्वच्छता के लिए प्रत्येक गांव में विशेष टीम बनाकर सफाई जागरूकता अभियान शुरु कर दिया गया है।
बतादें कि ब्लाक के कुल 103 गांवों के लिये मात्र 92 सफाई कर्मी हैं। ऐसे में लापरवाह सफाईकर्मियों के बीच प्रशासन गांवों में संतोषजनक सफाई कैसे करा पायेगा। यह एक बड़ा सवाल है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे