ध्वस्त हुआ राजमार्ग -29, आवागमन शरु,बाढ़ की धार से कटे कई स्थान

ध्वस्त हुआ राजमार्ग -29, आवागमन शरु,बाढ़ की धार से कटे कई स्थान

ध्वस्त हुआ राजमार्ग -29, आवागमन शरु,बाढ़ की धार से कटे कई स्थान ।
आईएनन्यूज, पीपीगंज: गोरखपुर
गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर बाढ़ के पानी से सड़क जगह-जगह कट गई है। काफी गहरे तक सड़क दिख रही है। चिउटहां से आगे सड़क पर पानी ओवरफ्लो भी हो रहा है। इसके बाद भी प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी है। टूटी सड़क पर शुरू हुआ खतरों का सफर कभी भी जानलेवा हो सकता है। जिम्मेदार सड़क की मरम्मत को लेकर पूरी तरह बेपरवाह हैं।
बता दे गोरखपुर से सोनौली मार्ग पर चिउटहा गांव के आगे अभी भी सड़क पर पानी ओवरफ्लो हो रहा है। वहीं चिउटहां गांव के आगे एक किमी दूरी तक सड़क जगह-जगह खतरनाक रूप से कट गई है। सड़क के नीचे की मिट्टी दिख रही है। पानी के फ्लो से सड़क का निचला हिस्सा लगातार छिछला हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टूटी सड़क का दायरा लगातार बढ़ रहा है। पीडब्ल्यूडी के अफसरों कर कहना है कि फिलहाल सड़क पर भारी गाड़ियों का संचालन खतरनाक है। फिर भी वह कुछ बोलने से बच रहे हैं। सड़कें भले ही खतरनाक हुई हों लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सड़क के मरम्मत को लेकर पूरी तरह लापरवाह हैं। पुलिस वालों के इशारे पर गाड़ियों का आवागमन शुक्रवार की रात से ही शुरू हो गया। चिउटहां गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह दो दर्जन से अधिक भारी वाहन भी गुजरे हैं। भय लग रहा है कि सड़क कहीं पूरी तरह ना टूट जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे